काशीपुर, नवम्बर 23 -- काशीपुर, संवाददाता। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में 78 यूके बटालियन एनसीसी विद्यालय शाखा इकाई के तत्वावधान में रविवार को एनसीसी दिवस पर काव्य गोष्ठी हुई। यहां एनसीसी कैंडिडेट में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। रविवार को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत एवं एडम आफिसर ले. कर्नल अभिलाष जोशी के निर्देश पर विद्यालय में एनसीसी दिवस मनाया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने परेड की। वहीं एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत नृत्य प्रस्तुत किए। काव्य गोष्ठी में गीतकार कवि सोमपाल प्रजापति, कवि विजय कुमार कुशवाहा ने 'लो मैं भी आ गया बिकने बजार में, पंक्तियों के साथ काव्य पाठ किया। शेष कुमार सितारा ओज कवि शुभम लोहनी ने अपनी अपनी कविताओं के साथ काव्य पाठ किया। यहां प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, मेजर मुनीशकांत शर्मा, प्रवक...