गिरडीह, नवम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में एनसीसी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में कॉलेज की प्रोफेसर विनीता कुमारी, एनसीसी कैडेट्स, बीएड के छात्र-छात्राओं सहित अनेक लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों से रक्तदान करने की अपील की। मौके पर प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमलोगों के द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त संग्रह किया जाता है। शिविर का आयोजन कर रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद करने का प्रयास हमलोगों के द्वार किया जाता है। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से गिरिडीह कालेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, डॉ एम एन सिंह, प्रो आशा कु...