कुशीनगर, दिसम्बर 1 -- कुशीनगर, हिटी। एनसीसी दिवस के अवसर पर उदित नारायण पीजी कॉलेज एवं उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में 50 यूपी एनसीसी बटालियन के तत्वावधान में रविवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। उदित नारायण पीजी कॉलेज एवं उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज के संयुक्त कैडेट्स ने मुख्य अतिथि कर्नल हरिश चंद को गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी दी। इसके बाद समारोह की शुरुआत आकर्षक परेड से हुई, जिसमें कैडेट्स ने अनुशासन का बेहतर तालमेल को प्रदर्शित किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत तथा विचार-विमर्श सत्र आयोजित किए गए, जिनमें एनसीसी के महत्व एवं युवाओं में नेतृत्व निर्माण पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि ने कैडेट्स के प्रदर्शन, अनुशासन व समर्पण की सराहना करते हुये कहा क...