बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- डीपीबीएस कालेज में एनसीसी दिवस मनाया गया। कर्नल आशीष नौटियाल ने कैडेट्स को अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया गया। गुरुवार को डीपीबीएस कालेज में 41 बटालियन एनसीसी द्वारा एनसीसी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में एलडीएवी इंटर कॉलेज, जे.पी. विद्या मंदिर तथा परदादा-परदादी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कैडेट्स ने गंगा तट की सफाई, परेड, कमांड, देशभक्ति गीत और विभिन्न ड्रिल्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा एवं प्रशिक्षण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन यजवेन्द्र कुमार ने कहा कि "एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि युवा जीवन में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करने का श्रेष्ठ माध्यम है।" उन्होंने कैडेट्स को कर्तव्यनिष्ठ और चरित्रवान नागरिक बनने ...