रुडकी, नवम्बर 28 -- देहरादून स्थित एनसीसी निदेशालय पर 78वें एनसीसी दिवस समारोह पर शुक्रवार को रुड़की के एनसीसी कैडेटों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अवसर पर विभागाध्यक्ष मेजर जनरल रोहन आनंद, अपर महानिदेशक एनसीसी के विभागाध्यक्ष मेजर जनरल रोहन आनंद ने एनसीसी रुड़की के एक मिलिट्री इंस्ट्रक्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व दो अन्य कैडेटों को सम्मानित किया। पुरस्कृत होने वालों में हवलदार राजेंद्र सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप बुड़ाकोटी, यूओ रजत रावत व यूओ अनंत चौहान रहे। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...