गाजीपुर, नवम्बर 23 -- जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कालेज में एनसीसी डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 91 यूपी बटालियन के कर्नल अमर सिंह ने की। समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और एनसीसी गीत की सामूहिक प्रस्तुति से हुई। कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान प्रस्तुत कर उत्कृष्ट अनुशासन और सहयोग दिखाया। इस आयोजन ने छात्रों में देशभक्ति, सामूहिक जिम्मेदारी और आत्म-विश्वास की भावना प्रबल की। मुख्य अतिथि कर्नल अमर सिंह ने कहा कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं को सक्षम बनाने वाली जीवनशैली है। हर कैडेट में नेतृत्व, अनुशासन और सेवा-भावना राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। एडीएम ऑफिसर कर्नल भरत पूनिया ने कहा कि कैडेट्स देश की रक्षा, सामाजिक सेवा और आपदा प्रबंधन में अग्रिम पंक्ति में रहते हैं। ...