रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- खटीमा। 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वावधान में सिटी कॉन्वेंट स्कूल में आठ दिवसीय वाइब्रेंट विलेज विकसित भारत डे कैंप का शनिवार को शुभारंभ हुआ। कैंप का उद्घाटन बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत लेहल एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी द्वारा किया गया। डे कैंप में शामिल 80 एनसीसी कैडेट्स प्रतिदिन गोद लिए गए गांवों में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे तथा समाज सेवा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाएंगे। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास में एनसीसी की सकारात्मक भूमिका को दर्शाती है।कैंप की मेजबानी सिटी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा की जा रही है जबकि संचालन लेफ्टिनेंट प्रकाश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किया जा रहा है। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट देव भट्ट, थर्ड ऑफिसर नीता उपाध्याय सहित पी आई स्टाफ से सूबेद...