पलामू, मई 21 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की जमीन पर नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना के लिए मंगलवार को झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव अखिलेश कुमार पांडे ने निरीक्षण किया। वे संबंधित कमेटी के अध्यक्ष है। पलामू के डीईओ सौरभ कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप गुप्ता, एनसीसी कैडेट कोर के समादेष्टा और कॉलेज के प्राचार्य रणधीर कुजूर भी मौके पर मौजूद थे। अधिकारियों ने चारों तरफ घूम कर जमीन का निरीक्षण किया। अवर सचिव ने बताया कि जमीन का निरीक्षण किया गया है, भविष्य में इस जमीन का उपयोग में लाने के लिए विचार किया जा रहा है। डीईओ ने कहा कि टीचर ट्रेनिंग के छात्रावास, शिक्षकों के आवास पूरी तरीके से जर्जर है। फिलहाल एनसीसी कैडेट कोर की स्थापना करने पर विचार नहीं किया जा रहा है। ट...