मैनपुरी, मई 6 -- शहर के डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशनल एकेडमी में सत्र 2025-26 के लिए एनसीसी जूनियर डिवीजन के 8वें नए बैच का चयन किया गया। मंगलवार को एकेडमी में फाइनल प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंटेशन, शारीरिक जांच की गई। शारीरिक जांच में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अब इन विद्यार्थियों को फाइनल मेरिट लिस्ट से गुजरना होगा। 3 यूपी बटालियन के एनसीसी कमांडिंग ऑफीसर कर्नल नीरज सिंह के निर्देशन व सूबेदार मेजर दरिया सिंह की देखरेख में विद्यार्थियों की फिजिकल जांच की गई। मेडिकल व लिखित परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन कैडेट्स के तौर पर किया गया। एएनओ प्रदीप कुमार, नायब सूबेदार मुकेश कुमार, हवलदार नितेश थापा, दिनेश यादव, राहुल कुमार तोमर की देखरेख में फाइनल चरण की चयन प्रक्रिया पूरी हुई। एनसीसी अधिकारी ने बताया कि जो विद्यार्थी चयनित...