कोडरमा, जून 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा (बागीटांड़) के प्रांगण में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा की ओर से ग्रुप हेडक्वार्टर के अंतर्गत 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का संचालन कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार (सेना मेडल) के कुशल नेतृत्व में हो रहा है। शिविर में कोडरमा सहित विभिन्न जिलों से आए लगभग 600 एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल, फायरिंग, टेंट पिचिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, पब्लिक स्पीकिंग, और सेना में संचार के तरीके व उनका महत्व, हेल्थ एंड हाइजीन जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार ने कैडेटों को नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि यह शिविर न केवल शारीरिक दक्षता बल्कि मानसिक और नैतिक विकास...