शामली, जून 3 -- सोमवार को शहर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में 85 यूपी बटालियन शामली के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। आज पहले दिन कैंप परिसर में 473 कैडेट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कैंप में पहुंचने पर सर्वप्रथम लेफ्टिनेंट विपिन कुमार, सूबेदार राघवेंद्र के नेतृत्व में कैडेट्स के डॉक्यूमेंट्स चेक किए गए तथा चीफ ऑफिसर अशोक कुमार, लेफ्टिनेंट शिवकुमार तथा हवलदार ओमप्रकाश के नेतृत्व में कैडेट्स को लिविंग एरिया में रूम आवंटित किए गए जहां पर कैडेट्स ने अपना लिविंग लेआउट किया। इसके पश्चात कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष सिन्हा तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सीपी भदौला ने कैडेट्स को कैंप के दौरान अनुशासित तरीके से मिलजुलकर रहने के लिए तथा टीम भावना के साथ रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इसी क्रम में कहा कि कैंप का...