बलिया, मई 24 -- रसड़ा। बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में 93 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग तिवारी के नेतृत्व में चल रहे दस दिवसीय कैंप के समापन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कैडेटों ने नृत्य और देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति कर सभी को मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि कॉलेज के व्यवस्थापक शिवेंद्र बहादुर सिंह ने कैंप के विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। कर्नल अनुराग तिवारी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश पुनिया, सुबेदार मेजर दिनेश कुमार, रवि प्रताप शुक्ल, कैप्टन अजय प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट कमला कांत, प्राचार्य डॉ. आशुतोष सिंह, लवकुश सिंह, सूबेदार दीपक थापा, राजेश श्रीवास्तव, हेमंत, उमैर, आर्य...