पूर्णिया, मई 10 -- पूर्णिया। हर आपदाओं से बचाव के लिए पूर्णिया एनसीसी कैडेट्स तैयार है। जिले के एनसीसी कैडेट में देश की सेवा को लेकर जोश से भरा हुआ है। अभी पुलिस के साथ समन्यव के बीच आवश्यक प्रशक्षिण भी दिया जा रहा है। इस संबंध में पूर्णिया कालेज के एनसीसी अधिकारी ज्ञानदीप गौतम ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स हमेशा तैयार रहते हैं। किसी भी तरह की दिशा-नर्दिेश मिलने के साथ अपने अभियान में निकल सकते हैं। एनसीसी कैडेट को इसके लिए मॉक ड्रिल के जरिए जरूरी जानकारी भी दी गई है। पिछले दिनों मॉक ड्रिल के दौरान के हाट थानाध्यक्ष के साथ पूर्णिया कालेज चौक से के हाट थाना तक जागरुकता अभियान चलाया गया। वे बताते हैं कि पूर्णिया के एनसीसी कैडेट्स हर विषम परस्थितिियों में लोगों के सहयोग के लिए तैयार है। इस दौरान 40 एनसीसी कैडेट्स अभी बरौनी बेगूसराय में कैंप कर ...