मधुबनी, जून 23 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। ललित नारायण जनता महाविद्यालय के छात्र व एनसीसी कैडेट सत्यम कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई। यह श्रद्धांजलि सभा 34 बिहार बटालियन एनसीसी की 2/34 कंपनी के कमांडेंट आर के ठाकुर के नेतृत्व में हुआ। छात्र सत्यम इसी बटालियन का कैडेट था, जिसकी मृत्यु 19 जून को उनके पैतृक गांव दैयाखरवार में हो गया। जानकारी अनुसार पड़ोसी के साथ आम तोड़ने गये थे। पैर फिसलने से नीचे गिर गया और इलाज के क्रम में मौत हो गई। उसके छोटे भाई शिवम कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी। मां ललिता देवी के साथ बहनों में ज्योति, प्रीति, मेघा और नेहा का बहुत बुरा हाल है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को कॉलेज परिसर में सभी कैडेट एकत्रित होकर सत्यम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प...