दुमका, जुलाई 22 -- दुमका। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका की एनसीसी कैडेट श्रेया कुमारी को 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी दुमका की जूनियर विंग्स में सर्वश्रेष्ठ कैडेट 2024 के लिए चुना गया। जिसे हजारीबाग के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस गोपीकृष्णन ने श्रेया को 2024 की सर्वश्रेष्ठ कैडेट होने के लिए 4500 रुपए का चेक पुरस्कार के रूप में दिया। इस अवसर पर 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी दुमका के कमांडिंग आफिसर कर्नल अनिल कुमार, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका की एनसीसी ऑफिसर प्रियांशु केसरी, एवं एनसीसी के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इस उपलब्धि के लिए सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत व देवप्रिय मुखर्जी एवं एनसीसी ऑफीसर प्रियांशु केसरी द्वारा द्वारा श्रेया को विद्यालय के प...