लखनऊ, फरवरी 13 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता बहुमुखी प्रतिभा की धनी कैडेट लतिशा को हाल ही में राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान गणतंत्र दिवस शिविर-2025 में असाधारण योगदान के लिए, यूपी एनसीसी निदेशालय लखनऊ के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है। 19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन लखनऊ ग्रुप उप्र निदेशालय की एनसीसी कैडेट लतीशा यादव ने देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर-2025 में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिनिधि किया था। कैडेट लतीशा यादव लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की एकमात्र जूनियर विंग कैडेट है, जिसने इस गणतंत्र दिवस कैंप में आयोजित विभिन्न सांस्‍कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...