देहरादून, सितम्बर 25 -- रुड़की। एनसीसी द्वारा 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के रूप में मनाया जाना निश्चित हुआ है। 25 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव में एक दिन, एक घण्टा, एक साथ थीम पर 84 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी द्वारा समस्त विद्यालयों में स्वच्छता विषय पर विभिन्न एनसीसी गतिविधियों का आयोजन एनसीसी कैडेटों द्वारा किया जा रहा है। एनसीसी मुख्यालय रुड़की के निर्देश पर आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की, 84 उत्तराखण्ड बटालियन के एनसीसी कैडेटों द्वारा अनुपयोगी एवं घर मे बेकार पड़ी वस्तुओं से कलात्मक वस्तुएँ एवं आकर्षक सज्जा का उपयोगी सामान बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...