रांची, मई 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। देश के युवाओं का जज्बा देशप्रेम से ओतप्रोत है। अर्द्ध सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले एनसीसी कैडेट इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में सहयोग करने की भावना रखते हैं। कैडेटों का कहना है कि हमें यदि बॉर्डर पर वीर सैनिकों की सहायता के लिए भेजा जाता है तो हम तैयार हैं। जो भी ट्रेनिंग हमने ली है, उस स्किल का लाभ उठाते हुए हम उन्हें सहयोग कर सकते हैं। हम देश के अंदर भी विपरीत परिस्थिति को अनुकूल बनाने में सहयोग कर सकते हैं। हम सभी तरह से तैयार हैं। हमें कैडेट के रूप में सैन्य प्रशिक्षण दिया गया है। आपात स्थिति में हम देश की सीमा में वीर सैनिकों का सहयोग कर सकते हैं। युद्ध के दौरान घायल सैनिक की प्राथमिक चिकित्सा, हाथियार पहुंचाने और बंकर की सुरक्षा में सहयोग कर सकते हैं। मौका मिलेगा तो देश सेवा...