गुमला, अक्टूबर 11 -- सिसई, प्रतिनिधि। बैजनाथ जालान कॉलेज सिसई में 46वीं झारखंड बटालियन एनसीसी कैंप के तहत शनिवार को दैनिक फिजिकल प्रशिक्षण के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कॉलेज के पूर्व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा प्रसाद साहू ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व के सकारात्मक विकास के लिए एनसीसी का महत्व अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा, अनुशासन, एकता और अच्छे चरित्र से ही मजबूत व्यक्तित्व का निर्माण संभव है। समाज में फैली अंधविश्वास, डायन-बिसाही, जादू-टोना जैसी कुरीतियों को दूर करने में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका अहम हो सकती है। डॉ.साहू ने युवाओं से शिक्षा के महत्व को समझने और मेहनत से जीवन में ऊंचाइयां हासिल करने का आह्वान किया।मौके पर सुबेदार श्यामा सुंदर, भोला प्रसाद, जवाहर शाह,...