बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- करीब 200 कैडेट ने चुनाव में की स्वेच्छा से मदद फोटो : एनसीसी-बिहारशरीफ में गुरुवार को चुनाव के दौरान लोगों की मदद करते एनसीसी कैडेट। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में एनसीसी के कैडेटों ने स्वंयसेवकों के तौर पर मतदाताओं की मदद की। करीब 200 कैडेट ने विभिन्न बूथों पर स्वेच्छा से मतदाताओं की मदद की। वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने, कतार में लगने आदि में सहयोग किया। 38 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल राजेश बाहरी ने निर्देशन में कैडेटों ने कई बूथ पर स्वंयसेवक की भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि कैडेटों में देश के लिए कुछ करने की ललक और राष्ट्रभक्ति की भावना है। ऐसे आयोजनों में भाग लेने से कैडेट जागरूक भी होते हैं। इसे सफल बनाने में लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार, सूबेदार मेजर लॉलिंन्द्र ट...