गंगापार, नवम्बर 12 -- 16 यूपी बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर, 6 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन प्रयागराज, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के स्वयंसेवकों ने बड़े ही सुंदर तरीके से देशभक्ति गीत, कविता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही बटोरी। साथ ही 'वन्दे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान महिला सशक्तिकरण पर भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम कैडेटों द्वारा प्रस्तुत किए गए। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी नारायण जायसवाल प्रबंधक जायसवाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट नवाबगंज एवं 16 यूपी बटालियन के नायब सूबेदार गुरबचन सिंह द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके हुई। कैडेटों ने गीत, भाषण, एवं देशभक्ति कविताओं के माध्यम से मां भारती के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। एनसीसी अधिकारी ले...