रांची, जून 27 -- रांची। जगन्नाथपुर में रथयात्रा के पहले दिन शुक्रवार को योगदा सत्संग महाविद्यालय की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक स्टॉल लगाया गया। इसमें महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कर्मचारियों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को जल एवं अल्पाहार देकर सहयोग किया। कैडेटों ने मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था और लोगों को पूजा-पाठ कराने में सहयोग किया। एनसीसी पदाधिकारी डॉ अभिषेक पांडेय, जयंत मुखोपाध्याय, गोवर्धन कुमार, संजय पाठक, अजय कुमार, रतिया उरांव, रवि राहुल, विकास कुमार, सन्नी कुमार सोनी व अन्य ने सेवा भाव का परिचय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...