बागपत, जनवरी 21 -- बड़ौत। भोपाल में दिसंबर माह में नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें भाग लेते हुए नगर की 74 यूपी बटालियन एनसीसी की कैडेट अदिति मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जिसके चलते उसका चयन पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित हो रहे नेशनल ट्रायल्स हो गया है। कमान अधिकारी कर्नल सौरभ सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में चल रहे ट्रायल्स में भी उसने शानदार प्रदर्शन के दम पर 12वां स्थान सुरक्षित किया। कैडेट ने अपनी सफलता का श्रेय कमान अधिकारी, प्रधानाचार्य, कोच एवं माता पिता को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...