बागपत, मई 6 -- विनयपुर गांव के एक युवक ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा है, जिसमें उसने पाकिस्तान से संभावित युद्ध की स्थिति में स्वयं को लड़ाई के लिए भेजने की मांग की है। युवक का कहना है कि वह एनसीसी कैडेट रह चुका है और देश के लिए लड़ना उसका सपना है। विनयपुर निवासी शाहरूख पुत्र दाऊद अली ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि वह पूर्व एनसीसी कैडेट है और सेना में भर्ती होना उसका सपना था। हालांकि, कुछ कारणों से वह भारतीय सेना में शामिल नहीं हो सका। उसने बताया कि उसके पिता की हत्या हो चुकी है और उनका सपना था कि बेटा सेना में जाकर देश सेवा करे। कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच कभी युद्ध होता है, तो वह बिना किसी संकोच के सीमा पर जाकर दुश्मन से लड़ेगा और अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...