मथुरा, दिसम्बर 7 -- संस्कृति विश्वविद्यालय में 78वां एनसीसी-डे गर्व, अनुशासन और उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने परेड करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। एनसीसी ध्वज फहराकर राष्ट्रीय सेवा एवं एकता का संदेश दिया गया। इसमें एनसीसी प्रभारी सहित विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट के अधिकारी एवं कैडेट सम्मिलित रहे। मुख्य अतिथि संस्कृति विवि के कुलपति प्रो. डॉ. एमबी चेट्टी का कैडेट्स ने सैन्य सम्मान के साथ स्वागत किया। कैडेट्स ने मार्च पास्ट, अनुशासन और टीमवर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद कुलपति प्रो. चेट्टी ने ध्वजारोहण किया और कैडेट्स को कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन जीवन की नींव को मजबूत करती है। एनसीसी कैडेट्स ने अनेक अवसरों पर देश...