बिहारशरीफ, मई 11 -- एनसीसी कैडेट ने किया बचाव व सुरक्षा मॉक ड्रिल का अभ्यास भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नागरिकों को सतर्क और तैयार रखने का प्रयास सायरन बजने पर लाइट ऑफ और आपात स्थिति में मदद करने के तरीके सिखाए गए 38 बिहार बटालियन के अधिकारियों ने किया मॉक ड्रिल का नेतृत्व फोटो: मॉक ड्रिल: बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा छठ घाट के पास मॉक ड्रिल का अभ्यास करते एनसीसी कैडेट। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। भारत-पाकिस्तान तनाव की स्थिति के बीच एनसीसी कैडेट ने मॉक ड्रिल के जरिए आपातकाल की तैयारी सीखी। शहर के बाबा मणिराम अखाड़ा छठ घाट के पास रविवार को मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इसका उद्देश्य युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों को सतर्क और सुरक्षित रखने के लिए है। किसान कॉलेज, आदर्श हाई स्कूल और सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया...