हापुड़, जुलाई 15 -- अद्वितीय कौशल और रणनीतिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुए 38 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेट्स ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में आयोजित इंटर बटालियन थल सेना कैंप की मैप रीडिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें गाजियाबाद एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाली 10 टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। हापुड़ की टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया। यह प्रतियोगिता एनसीसी प्रशिक्षण के सबसे तकनीकी रूप से चुनौती पूर्ण क्षेत्र में से एक मानी जाती है। 38 यूपी एनसीसी बटालियन हापुड़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्रीकांत नटराजन ने कैडेट्स के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि मैप रीडिंग जैसा तकनीकी विषय न केवल बुद्धिमत्ता बल्कि निरंतर अभ्यास और सतर्कता की मांग करता है। ...