बलिया, मई 17 -- रसड़ा। 93 यूपी बटालियन का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी के कुशल निर्देशन में बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में आयोजित किया गया है। यह शिविर 24 मई तक चलेगा। कैम्प में विभिन्न विद्यालयों के 487 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर में कैडेटों को योग, ड्रिल, हथियार चलाने का प्रशिक्षण, बेसिक मिलिट्री ट्रेनिग, खेलकूद, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन समेत अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों से व्याख्यान भी कराया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामूहिक चर्चाएं भी कराई जाएगी।विशेष रूप से जल सेना, वायु सेना तथा थल सेना में अग्निवीर तथा अधिकारी बनने की प्रक्रिया भी समझायी गई।इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतो...