गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय सिधरावली के लिए यह एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा चंचल शर्मा को राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक माने जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए चुना गया है। चंचल शर्मा 26 जनवरी को जनपथ नई दिल्ली में होने वाली प्रतिष्ठित एनसीसी कैडेट्स की परेड में हिस्सा लेकर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगी। महाविद्यालय के कंपनी कमांडर मेजर फूल कुमार मलिक ने इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा चंचल शर्मा का चयन हाल ही में पंजाब के रोपड़ में आयोजित एक कठिन कैंप में हुआ था। यह कैंप 22 नवंबर से एक दिसंबर तक चला था, जिसमें चंचल ने अपनी ड्रिल और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया। अंतर्राष्ट्रीय मंच की तैयारी मेजर मलिक ने आगे ...