मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- भोकरहेड़ी इंटर कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन शिविर में प्रभारी महेश सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं, यातायात के सिग्नल का पालन करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल नहीं करें। शिविर में क्राइम ब्रांच से उप निरीक्षक सुल्तान सिंह ने कहा कि साइबर अपराध से व्यक्ति ,कारोबार और संस्थाओं को भारी नुकसान हो सकता है, किसी भी ओटीपी के द्वारा आपके बैंक खाते से अनावश्यक फ्रॉड को होते ही तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क करें और अपनी डिटेल सुरक्षित करके उस अनावश्यक फ्रॉड को गलत खाते में जाने से फ्रिज किया जा सकता है, आपकों शीघ्र इस नंबर पर शिकायत दर्ज करानी है। शिविर में उप निरीक्षक जय शर्मा ने कहा कि लड़कियों को व्हाट्सएप ,फेसबुक, इं...