बिजनौर, मई 29 -- आरएसपी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्रों को विकास और विरासत के महत्व को बताया। इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता और योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 32यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ललित भट्ट के दिशा निर्देशन एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स को विद्यालय में विकास और विरासत के विषय के महत्व को समझाया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने योग भी किया l प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा ने कहा कि विकास ऐसी प्रक्रिया है जिसे एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक पहुंचा जा सकता है, जिसे विरासत में प्राप्त किया जा सकता है, इसका ऐतिहासिक या सांस्कृतिक मूल्य है, विरासत हमारी संस्कृति का आधार है। विकास में विरासत क्यों महत्वपूर्ण है। यह बहुत जरूरी है इसे हमें समझना चाहिए। भार...