श्रावस्ती, दिसम्बर 5 -- गिलौला, संवाददाता। महाराष्ट्र से लौटते समय बुधवार को श्रावस्ती निवासी एनसीसी कैडेट की रेल से गिरकर मौत हो गई थी। शुक्रवार को कैडेट का शव पैतृक गांव लाया गया। जहां सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में जन सैलाब उमड़ा। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम डिकरा निवासी योगेश चंद्र शुक्ला पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। उनका परिवार दिल्ली के द्वारका सेक्टर 14 में रहता था। वहीं उसके बच्चों की पढ़ाई करते थे। इस दौरान उनका पुत्र सत्यम शुक्ला (19) दिल्ली के एलबीएसएन संस्कृत यूनिवर्सिटी में शास्त्री तृतीय वर्ष का छात्र था। वह नेशनल कैडेट कोर 7वीं बटालियन दिल्ली से अपने कैंप के साथ महाराष्ट्र गया था। वहां से लौटते समय बुधवार को ग्वालियर व धौलपुर के बीच में चंबल घाटी के पास ट्रेन से गिरकर ...