बिजनौर, जुलाई 5 -- नूरपुर। देवता पीजी कॉलेज मोरना में संचालित एनसीसी ट्रेनिंग कैंप के कैंप कमांडेंट गणेश शंकर विद्यार्थी व चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार गंधर्व व डॉ आशीष चौहान ने कुत्ता, बंदर व सांप के काटने पर कैडेट्स को आकस्मिक प्राथमिक उपचार के विषय में अवगत कराया। शनिवार को एनसीसी 32 बटालियन के ज़िला स्तरीय ट्रेनिंग कैम्प में चिकित्साधिकारी डॉ आशीष चौहान कैडेट्स को जानकारी देते हुए बताया कि हम कुत्ता बंदर और सांप के काटने पर अपना प्राथमिक उपचार कर सकते हैं। डॉ चौहान ने इस विषय मे विस्तार पूर्वक कैडेट के सामने प्रयोगात्मक जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद समय रहते चिकित्सक के यहां भी जाना चाहिए। अचानक जलने पर प्राथमिक उपचार से भी अवगत कराया। इसके अतिरिक्त डॉ अजय गंधर्व ने संचारी रोगों के विषय में भी सभी कैडेट्स को अवगत कराते ह...