संभल, अक्टूबर 6 -- एसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने सोमवार को शहर में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली निकाल कर शहर वासियों को मिशन शक्ति के प्रति जागरूक किया । एनसीसी कैडेट्स सुबह कॉलेज पर परिसर में इकटठे हुए। यहां से कतारवद्व होकर रैली निकाली गई। रैली में एनसीसी कैडेट्स छात्र व छात्राएं अपने हाथों में मिशन शक्ति से संबंधित लिखे पोस्टर लेकर चल रहे थे। पोस्ट पर आपातकालीन मोबाइल नंबर, सरकार की कल्याणकारी योजनाएं अंकित थी। रैली एसएम कॉलेज से शुरू होकर सुभाष रोड, मालगोदाम रोड, आजाद रोड, फव्वारा चौक होती हुई कॉलेज पहुंची। कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें मिशन शक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...