मधुबनी, मई 24 -- मधुबनी,एक संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में 34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित एनुअल ट्रेनिंग कैंप का सातवां दिन भी ऊर्जा और अनुशासन से परिपूर्ण रहा। इस कैंप में कैडेट्स को केंद्रीय थल सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा। कैम्प में डिजिटल तकनीक आधारित सिम्युलेटर फायरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें .22 राइफल के चार लेन पर एक साथ 4 कैडेट्स प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रियंवदा और ज्योति बनीं ट्रेनर जवाहर नवोदय विद्यालय की कैडेट प्रियंवदा कृष्णा और ज्योति कुमारी को सिम्युलेटर फायरिंग में उनकी दक्षता के कारण ट्रेनर की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों कैडेट्स ने अपनी सटीक निशानेबाजी और नेतृत्व क्षमता से अन्य कैडेट्स ...