मुरादाबाद, जनवरी 28 -- केजीके कॉलेज मुरादाबाद के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील चौधरी ने मंगलवार को कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को शैक्षिक भ्रमण के लिए कैप्टन प्रोफेसर ममता सिंह और डॉ़ नवीन पांडेय के देखरेख में डॉ़ भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में भेजा। कैडेट्स ने अकादमी में पुलिस अधिकारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की, साथ ही अकादमी के पीटीआई स्टाफ ने कैडेट्स को बाधा प्रशिक्षण, पुस्तकालय, प्रशिक्षु स्तंभ, हैरिटेज भवन,शहीद स्मारक,लघु विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भ्रमण करवाया और उसके विषय में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार और सीओ अंजना शर्मा ने कैडेट्स से बातचीत की। हवलदार मेजर देवराज सिंह,आरआई मैस मनोज कुमार,आरआई क्वाटर मास्टर तेज प्रताप सिंह ने कैडेट्स को पुलिस अ...