अल्मोड़ा, दिसम्बर 30 -- रानीखेत। पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभाग किया। मंगलवार को महाविद्यालय में प्रतिभागी कैडेट्स को सम्मानित किया गया। यह प्रशिक्षण रानीबाग, हल्द्वानी में आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में 79 यूके बटालियन एनसीसी के कुल 14 कैडेट्स शामिल थे, प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. शंकर कुमार आदि भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...