गाज़ियाबाद, जून 20 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सीकरी कलां गांव स्थित पतंजलि योग पीठ वेलनेस सेंटर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने योग कर निरोगी रहने के गुर सीखे। इस मौके पर योगाचार्य स्वामी आरोग्य देव ने कैडेट्स को योग की बारीकियां सिखाईं। उन्होंने कैडेट्स को आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहकर ही समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दिया जा सकता है। इस मौके पर कर्नल पीके सिंह, एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, कैप्टन रजनीश जिंदल, लेफ्टिनेंट राजीव जांगिड, राजीव मैत्रेय सहित वरिष्ठ 148 कैडेट्स मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...