गाज़ियाबाद, जून 24 -- मोदीनगर। 35 यूपी वाहिनी एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसी कैडेट्स ने मंगलवार को महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। महिला सुधार और सामाजिक संकेतक कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट्स मोदी कॉलेज से चलकर बस स्टैंड, तिबडा रोड, भगवान गंज मंडी, तरंग रोड, गुरुद्वारा रोड होते हुए विद्यालय में वापस पहुंचे। कैडेट्स नारी का करो सम्मान तभी बनेगा देश महान, महिला सशक्तीकरण से ही समाज की प्रगति होती है, आदि स्लोगन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।कार्यक्रम का नेतृत्व मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर एवं लेफ़्टिनेंट राजीव जांगिड़ ने किया। सुबेदार मेजर दोज थापा, नितिन नेहरा, राजकुमार, सतीश कुमार, कार्तिक, कुणाल, हर्ष, यश शर्मा, श्याम आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...