सहारनपुर, नवम्बर 25 -- जिले में एनसीसी दिवस सप्ताह की शुरुआत कैडेटों ने रक्तदान करते हुए की। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में तीनों वाहिनियों के युवाओं ने रक्तदान कर सेवा और जागरूकता कार्यक्रमों का संकल्प लिया। एनसीसी निदेशालय लखनऊ के अधीनस्थ मेरठ ग्रुप की 83 यूपी वाहिनी एनसीसी सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल एनएस. मान (सेना मेडल) के दिशा-निर्देशन में जिले की तीनों एनसीसी वाहिनियों की सभी सब यूनिटों के कैडेट और स्टाफ 24 से 30 नवम्बर तक एनसीसी दिवस सप्ताह मना रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कैडेट और स्टाफ ने सेठ बलदेव दास बाजोरिया अस्पताल की ब्लड बैंक शाखा में रक्तदान किया। वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल तनय कोठियाल ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी ऐसा संगठन है, जो युवा शक्ति को समाज सेवा की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने सभी ...