शाहजहांपुर, मई 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। 25 यूपी बटालियन की ओर से एसएस कॉलेज में एक विशेष सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल में एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ साथ प्रोफेसर ने भी भाग लिया। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट आलोक कुमार सिंह, एनसीओ राघवेंद्र यादव, हवालदार शांतनु के मार्गदर्शन में उक्त अभ्यास संपन्न हुआ। मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को आपातकालीन स्थितियों से निपटने का व्यावहारिक प्रशिक्षण देना और ऐसी स्थितियों में नागरिक सुरक्षा में सहयोग के लिए तैयार करना था। कैडेट्स ने बम विस्फोट, बिजली गुल होने और घायलों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने जैसी परिस्थितियों में काम करने का अभ्यास किया। उन्होंने प्राथमिक उपचार और रणनीतिक संचालन का प्रदर्शन किया। लेफ्टिनेंट आलोक ने आपदा प्रबंधन और नेतृ...