हापुड़, जून 7 -- डीएम पब्लिक स्कूल में शनिवार को 38 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने पौधे रोपकर पर्यावरण सरंक्षण का आह्वान किया। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पूर्व सैनिको के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल श्रीकांत नटराजन ने सभी भूतपूर्व सैनिकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष केवल छाया और फल ही नहीं देता, बल्कि वह हमारी सांस्कृतिक और भावनात्मक धरोहर का प्रतीक भी बन सकता है। मां के नाम पर वृक्षारोपण एक अनुकरणीय पहल है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व सैनिक वारंट ऑफिसर मनवीर सिंह, कैप्टन राजेश कुमार, कैप्टन गोपीचंद, सूबेदार मेजर समरपाल सिंह, हवलदार मनोज कुमार, हवलदार अशोक कुमार उपस्थित रहे। लेफ्टिनेंट कर्नल वैजयंत शारदा ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद...