फतेहपुर, जनवरी 28 -- फतेहपुर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में ताम्बेश्वर मंदिर के समीप से एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली निकाली गई। कैडेट्स कदमताल मिलाते हुए डाक बंगले, आबूनगर आदि होते हुए जीआईसी के प्रांगढ में पहुंची। इस दौरान वाद्य यंत्रों व गानों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही थी। जीआईसी के प्रांगढ में आयोजित गोष्ठी में सीओ यातायात प्रमोद शुक्ला व एआरटीओ प्रवर्तन प्रतीक मिश्रा द्वारा मौजूद लोगो को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। आह्वान करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही वाहनों का संचालन किया जाए जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके। इस मौके पर आरआई कृष्ण चंद्र सिंह, टीएसआई लालजी सविता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...