अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जलालपुर स्थित मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने गुरुवार को तमसा तट पर सफाई अभियान चलाया। कैडेट्स ने नदी की साफ सफाई कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एनसीसी विभाग की सीटीओ हर्षिता गुप्ता के नेतृत्व में करीब दो दर्जन कैडेट्स ने जलालपुर के बड़े पुल के पास पवित्र तमसा नदी के तट की सफाई की। इस दौरान कैडेट्स ने प्लास्टिक, कचरा और गंदगी हटाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। सीटीओ हर्षिता गुप्ता ने कहा कि नदियां जीवनदायिनी हैं, इन्हें स्वच्छ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। कैडेट प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि आसपास के पर्यावरण और खास तौर पर नदियों की साफ सफाई को लेकर यह अभि...