बिजनौर, नवम्बर 18 -- नूरपुर। एनसीसी 32 यूपी बटालियन के प्रक्षिक्षण शिविर में मुरादाबाद से आए मास्टर ट्रेनर्स ने कैडेट्स को चोटिल व्यक्ति के प्राथमिक उपचार के तरीकों से पारंगत कराया। मंगलवार को मोरना के देवता पीजी कॉलेज में आयोजित एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में मुरादाबाद के प्राथमिक चिकित्सा के मास्टर ट्रेनर सुमित शर्मा व रानी सैनी द्वारा चोटिल व्यक्ति को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया तथा कैडेट्स को विस्तृत जानकारी देते हुए व्यवहारिक ज्ञान कराया। उन्होंने आकस्मिक चोटिल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के पश्चात समय रहते चिकित्सक के यहां पहुंचाने की आवश्यकता के महत्व को कैडेट्स को बारीकी से समझाया। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सी एस भट्ट, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ललित भट्ट व कैंप एडजुटेंट लेफ्टिने...