मुंगेर, मई 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान में युद्ध जैसे हालात को देखते हुए देशभर में सामान्य नागरिक प्रशासन और आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंगेर स्थित मुंगेर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई आरडी एंड डीजे कॉलेज में कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ प्रभाकर पोद्दार के नेतृत्व में नामांकित एनसीसी कैडेट्स द्वारा हवाई हमले से बचाव के लिए एक प्रभावशाली मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर में मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स ने युद्धकालीन परिस्थितियों में हवाई हमले से बचाव हेतु मॉकड्रिल का प्रदर्शन किया। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य छात्रों और आम नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में आत्मरक्षा, तत्परता और सहयोग की भावना ...