भागलपुर, सितम्बर 24 -- 13 से 22 सितंबर तक ओटीसी बरौनी में आयोजित 47वीं बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बिहपुर प्रखंड के यूएमएस/प्लस टू स्कूल मड़वा पश्चिम के 20 छात्राओं और 11 छात्रों ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय की तीन छात्राओं और एक छात्र ने स्वर्ण पदक तथा एक छात्रा ने रजत पदक जीता। विद्यालय के शिक्षक और एनसीसी सीटीओ अनुपम कुमार के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि अर्जित हुई। प्राचार्य पंकज कुमार गौतम ने कहा कि एनसीसी से अनुशासन, एकता और देशभक्ति की भावना विकसित होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...