फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- कायमगंज, संवाददाता राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को यूनिट 4 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के निर्देशन में सब यूनिट शकुंतला देवी बालिका इंटर कॉलेज की 120 एनसीसी कैडेट्स ने एक स्वर में वंदे मातरम का गायन कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कर्नल विजेंद्र शारदा के निर्देशन में किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव, एनसीसी सह अधिकारी लेफ्टिनेंट शिल्की मिश्रा, यूनिट से आए नायक सुधीर, तथा शिक्षिकाएँ ममता सिंह, संतोष शर्मा, सायना खान, शिक्षक मनीष गौड़, विकास श्रीवास्तव, लक्ष्मी गंगवार सहित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...