गोंडा, नवम्बर 7 -- गोंडा। शहर के उतरौला रोड स्थित मां पाटेश्वरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मे चल रहे 48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह के दिशा निर्देश पर चौथे दिन संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शिविर में यातायात पुलिसकर्मियों ने प्रशिक्षण में 600 कैडेट्स को यातायात नियमों की जानकारी दी है। टीएसआई संजय चौबे, कांस्टेबल अर्जुन वर्मा , सीएचडीसी पाण्डेय ने कैडेट्स को यातायात नियमों के बारे में बताया कि सड़क पर चलते समय हमेशा बाएँ चलें और पैदल पार पथ (जेब्रा क्रॉसिंग) का उपयोग करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। टीएसट्रैफिक सिग्नल का पालन करना चाहिए; लाल बत्ती पर रुकना और हरी बत्ती पर आगे बढ़ना चाहिए।...