नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत सफदरजंग एन्क्लेव स्थित एनसीसी कैंप में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यवीर कटारा के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में 520 से अधिक एनसीसी कैडेट्स और 10 सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कैडेट्स को पैदल यात्री और भविष्य के चालक के रूप में यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान में छात्रों, साइकिल चालकों, ऑटो-टैक्सी चालकों और आम यात्रियों को भी यातायात अनुशासन और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...